लाल स्टिकर-नगरनिगम ने सुरक्षित रहने के लिए कॅरोना संक्रमित ओर संदिग्धों के घरों को चिन्हित किया        
लाल स्टिकर-नगरनिगम ने सुरक्षित रहने के लिए कॅरोना संक्रमित ओर संदिग्धों के घरों को चिन्हित किया

       


  इंदौर।यह जो लाल स्पीकर आप फोटो में देख रहे हैं, हो सकता है आपकी गली, मोहल्ले या कॉलोनी के किसी घर के बाहर आपको लगा हुआ दिख जाए। स्वास्थ्य विभाग इंदौर नगर निगम के माध्यम से यह स्टिकर उन घरों पर लगा रहा है जिन घरों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को होम अंडर कोरेंटाइन के लिए रखा गया है। विभाग ने इन लोगों को सोशल डिस्टेंस इन यानी सामाजिक दूरी बनाए रखने की सख्त हिदायत दे रखी है। तो कहीं भी आपको यह लाल स्टीकर किसी घर के बाहर दिख जाए तो सावधान हो जाए, साथ ही सतर्कता भी रखें। इन लोगों को 14 दिनों तक अपने घर में ही आइसोलेटेड रहना है। स्टिकर पर पहली तारिख से 14 दिन की अंतिम तारीख का भी उल्लेख और सदस्य संख्या है। इनमें अधिकतर हाल ही में विदेश यात्रा से लौट कर आए यात्री है। करीब 100 से ज्यादा घरों पर फिलहाल ये स्टीकर लगाए जा रहे हैं। इन लोगों के किसी भी सामाजिक आयोजन, बाजार, क्लब, सिनेमा हॉल सहित अन्य भीड़ वाले स्थानों पर जाना पूर्ण प्रतिबंधित है। यदि यह जाते हैं तो इनके ऊपर मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य अधिनियम 1949 के तहत 3 माह की सजा और जुर्माने की कार्रवाई हो सकती है। यदि आपको इस घर से कोई व्यक्ति बाहर आता जाता दिखे तो उसे सतर्क कर दें। साथ ही पूरी नजर भी रखें। यदि वे नियम का उल्लंघन करते दिखे तो तुरंत जिम्मेदारों को सूचना दें। भले ही आपसी संबंध कुछ दिनों के लिए खराब हो जाए। ये समझें कि इनकी सुरक्षा ही हमारी सुरक्षा है। हमारे शहर को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी भी है, सिर्फ सरकार की नहीं..।