नागरिकों को जनता कर्फ्यू की जानकारी देने के निर्देश
जबलपुर | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार 22 मार्च को प्रात: 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक “जनता कर्फ्यू” की अपील के परिप्रेक्ष्य में सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स को निर्देश जारी किया है।
कलेक्टर यादव ने सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने प्रभार क्षेत्र के अंतर्गत 21 मार्च तक आम जनता को “जनता कर्फ्यू” की जानकारी देने सायरन बजाते हुए गश्त करें। साथ ही निरंतर एनाउंसमेंट (उद्घोषणा) कराना भी सुनिश्चित करें। नागरिकों को उद्घोषणा के दौरान यह बताया जाय कि रविवार को “जनता कर्फ्यू” को सफल बनाने लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलें।