पांच बजने के पहले ही छज्जों से गूंजने लगी थाली और शंख  
पांच बजने के पहले ही छज्जों से गूंजने लगी थाली और शंख

 



 






ग्वालियर । जनमतयुग। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे जनता कर्फ्यू के आह्वान के तहत शाम पांच बजे के पहले ही घरों से थाली और चम्मच बजाने की आबाजे गूंजने लगी । इस दौरान घरों और मंदिरों से शंख की ध्वनि भो गूंजती रही । लोगो ने कोरोना वायरस के आतंक बीच सेवा में जुटे चिजितसाकर्मी और और सुरक्षाकर्मियों के प्रति आभार जताने के लिए यह सब प्रधानमंत्री की आह्वान पर किया ।


 


देश मे कोरोना का कहर दूसरे चरण में प्रवेशकर गया है । इसके कम्युनिटी में फैलने की आशंका है इसलिए सरकार ने आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू लागू करने की घोषणा कीथी। मौदी ने अपने संदेश में लोगो से कहा था कि वे स्वयं को घरों में कैद करे और शाम पांच बजे घरों के छज्जो पर खड़े होकर थाली और चम्मच बजाकर अपनी जान को खतरे में डालकर देश की सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करे । इस आह्वान पर पूरे ग्वालियर में लोगों ने थालियां बजाई।इसमे बच्चे,बूढ़े और युवा सभी शामिल